Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 07:01 PM
सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने 62 हजार रुपये जुर्माना लगाया भी लगाया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट ने 62 हजार रुपये जुर्माना लगाया भी लगाया है। कोर्ट ने जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए हैं।
खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने 16 जुलाई, 2023 करवाया था दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को 23 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार कर लिया था।
खबर अपडेट की जा रही है...