Sonipat Accident: केजीपी पर तेज रफ्तार कैंटर ने मारी डायल 112 को टक्कर, एसपीओ- सिपाही गंभीर घायल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 Mar, 2025 02:06 PM

sonipat accident news speed canter hits dial 112 on kgp

सोनीपत से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार केंटर ने गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में डायल 112 पर तैनात सिपाही नवीन और एसपीओ सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई है और कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार केंटर ने गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में डायल 112 पर तैनात सिपाही नवीन और एसपीओ सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई है और कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद घायलों को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर, खरखोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार सोनीपत पुलिस में तैनात सिपाही नवीन और एसपीओ सुरेंद्र की नियुक्ति डायल 112 पर है। डायल 112 की ईआरवी को लेकर दोनों सोनीपत से गुजरने वाले ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे यानी केजीपी पर खरखोदा थाना क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार कैंटर ने अपनी चपेट में लिया और हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डायल 112 के पुलिस कर्मचारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।  

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि केएमपी पर पुलिस की डायल 112 को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मारी है। हादसे में डायल 112 पर तैनात सिपाही नवीन और एसपीओ सुरेंद्र को गंभीर चोटें आई है। इनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!