Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 May, 2025 07:05 PM

आज के दौर में स्मार्टफोन हर कोई इंसान इस्तेमाल कर रही है। सारा दिन फोन से जुड़ा रहता है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि आपका स्मार्टफोन स्लो चलने लगता है या फिर हैंग हो जाता है। इसके लिए आप नया फोन खरीदने का सोचने लगते हैं या फिर सर्विस सेंटर के...
डेस्कः आज के दौर में स्मार्टफोन हर कोई इंसान इस्तेमाल कर रही है। सारा दिन फोन से जुड़ा रहता है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि आपका स्मार्टफोन स्लो चलने लगता है या फिर हैंग हो जाता है। इसके लिए आप नया फोन खरीदने का सोचने लगते हैं या फिर सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने लगते हैं। दरअसल में फोन के स्लो या फिर हैंग होने के पीछे की वजह बिना रीस्टार्ट किए लगातार स्मार्टफोन का चलाना।
क्यों जरूरी है फोन को रीस्टार्ट करना?
लगातार ऐप्स का इस्तेमाल, बैकग्राउंड में चल रही प्रोसेसेज और भारी गेम्स या वीडियो कॉलिंग जैसी एक्टिविटीज फोन को थका देती हैं। इसके चलते आपका स्मार्टफोन हैंग और स्लो हो जाता है। अगर आप फोन को कभी-कभार रीस्टार्ट करते हैं, तो ये इन सभी टेम्पररी प्रोसेसेज को बंद करके डिवाइस को फिर से 'फ्रेश' मोड में ले आता है।
हफ्ते में इतनी बार करें रीस्टार्ट?
अगर आप ये सोच रहे हो कि ज्यादा यूज करने से स्मार्टफोन थक जाता है या फिर स्लो और हैंग हो जाता है, तो सवाल यही है कि आखिर कितने समय बाद हमें अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करना चाहिए? टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो हफ्ते में कम से कम एक बार फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए। अगर आपका फोन थोड़ा पुराना है या आप हैवी यूजर हैं, तो हफ्ते में 2 बार भी फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए, जिससे आपका फोन प्रैश हो जाएगा और इससे स्मार्टफोन के काम करने की स्पीड बढ़ जाएगी। साथ में हैंग और फ्रीज होने की समस्या कम होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन की बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर होती है और ऐप्स क्रैश होने की दिक्कत भी कम हो जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)