Sirsa News: कोरोना को लेकर सिरसा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

Edited By Deepak Kumar, Updated: 28 May, 2025 08:34 PM

sirsa health department alert regarding corona case in haryana

कोरोना को लेकर सिरसा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है हालाँकि सिरसा जिला में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी एहतियाहत के तौर स्वास्थ्य विभाग आमजनों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक...

सिरसा (सतनाम सिंह) : एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है हालाँकि देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है इसी के साथ ही हरियाणा के कई जिलों के साथ साथ एनसीआर एरिया में भी कोरोना का असर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है जिसके चलते अब सिरसा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है हालाँकि सिरसा जिला में अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी एहतियाहत के तौर स्वास्थ्य विभाग आमजनों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहा है। कोरोना के संक्रमण से बचाव में सिरसा में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। 

जिले में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया: डॉ गौरव कुमार

सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ गौरव कुमार ने बताया कि जिला के लोगों को कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि स्वच्छ व सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल सिरसा जिला में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन हरियाणा के कुछ जिलों में कोरोना के कई मामले सामने आए है जिसको लेकर अब सिरसा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिंयट को लेकर जनता पेनिक न हो बल्कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का ही पालना करे। इसके साथ ही अगर कोरोना का कोई लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाए और अपनी टेस्टिंग जरूर करवाए। 

कोरोना से बचाने के लिए  स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग: नोडल ऑफिसर

नोडल ऑफिसर ने कहा कि कोरोना के संभावित मामलों को देखते हुए सिरसा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को जरूरी सामान देने के लिए गुजारिश की गई है और जल्द ही कोरोना से बचाव के लिए सिरसा में नागरिक अस्पताल में जरूरी सामान भी पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए सिरसा का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है और लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क इस्तेमाल किए बिना भीड़भाड़ वाली जगहों में न जाएं। हालांकि स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं। 

नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया: नोडल ऑफिसर

नोडल ऑफिसर ने कहा कि नागरिक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जहां तमाम तरह की सुविधाओं से मशीनें लगाई गई है, ताकि अगर कोई संभावित कोरोना का मरीज आता है तो उसका इलाज तुरंत ही किया जा सके। वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है। जागरूकता के लिए टीमें फील्ड में उतार रखी हैं।  फिलहाल जिला में कोई मरीज नहीं मिला जिला में अभी इस वायरस से पीड़ित कोई मरीज सामने नहीं आया है। इसलिए जिला में अभी कोरोना का कोई खतरा नहीं है। फिर भी जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू कर दिया गया और इसके साथ ही डबवाली में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!