Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Sep, 2023 06:12 PM

जिले के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में सिख समाज की एक मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाले हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा वोट बनाए जाएं और कोशिश हो जो भी उम्मीदवार हो वह सेवा करने वाला और रहित मृदा रखने...
करनाल: जिले के गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में सिख समाज की एक मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि आने वाले हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा वोट बनाए जाएं और कोशिश हो जो भी उम्मीदवार हो वह सेवा करने वाला और रहित मृदा रखने वाला हो। इसको लेकर हर गांव में जाएंगे और समाज के लोगों को समझाएंगे कि वह अपने वोट बनाएं और हरियाणा सरकार ने जो अपनी कमेटी बनाई हुई है। उसके बार-बार ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं।इससे छुटकारा मिल जाए।
वहीं कमेटी के प्रधान सुखविंदर सिंह सरसा ने बताया कि आज हमने कई इशुओं पर बातचीत की है। साथ ही इसको लेकर हम हर गांव तक पहुंचेंगे और लोगों को समझाएंगे कि वह अपना वोट बनाएं और सर्व समिति से अपना उम्मीदवार चुने। वहीं उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो करनाल में श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)