Edited By Isha, Updated: 14 Jun, 2023 02:14 PM

जिला नगर परिषद के द्वारा आज शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुकानदार कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए भी नजर आए। नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों के सामान को जब्त किया तो गुस्साए दुकानदारों ने फतेहाबाद मेन रोड...
फतेहाबाद(रमेश): जिला नगर परिषद के द्वारा आज शहर भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुकानदार कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए भी नजर आए। नगर परिषद के कर्मचारियों ने दुकानदारों के सामान को जब्त किया तो गुस्साए दुकानदारों ने फतेहाबाद मेन रोड थाना रोड पर जाम लगा दिया। दुकानदारों का कहना था कि नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर रखे सामान को भी जब्त किया जा रहा है जबकि वह फुटपाथ पर अपना सामान रख सकते हैं। दुकानदारों ने कहा कि उनके काम धंधे पहले ही ठप हो चुके हैं और ऊपर से नगर परिषद के कर्मचारी उन्हें रोजाना परेशान कर रहे हैं ऐसे में वह वह अपना व्यापार कैसे चलाएं।
गौरतलब है कि फतेहाबाद की बीसी मनदीप कौर के द्वारा शहर में हर सप्ताह 2 दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद आज दूसरे दिन यह अभियान चलाया गया और दुकानदार कर्मचारियों के साथ भिडते हुए नजर आए। इससे पहले दिन भी चले अभियान में दुकानदारों के द्वारा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की गई थी।