Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 May, 2025 11:00 AM

सदर बाजार की सब्जी मंडी की एक दुकान में आज सुबह करीब पौने 9 बजे अचानक आग लग गई। आग दुकान की पहली मंजिल पर लगी। यहां मौजूद स्टाफ ने जब आग लगी देखी तो इसकी जानकारी दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर करीब डेढ़...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर बाजार की सब्जी मंडी की एक दुकान में आज सुबह करीब पौने 9 बजे अचानक आग लग गई। आग दुकान की पहली मंजिल पर लगी। यहां मौजूद स्टाफ ने जब आग लगी देखी तो इसकी जानकारी दुकान मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पा लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सदर बाजार की सब्जी मंडी में राजू पनीर भंडार के नाम से एक दुकान है। यहां खोआ, पनीर सहित अन्य फ्रोजन आइट्मस होने के कारण काफी सारे डीप फ्रीजर लगे हुए हैं। दमकल अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि बिजली का ओवरलोड होने के कारण दुकान की पहली मंजिल में आग लग गई। समय रहते यहां लोगों को बाहर निकाल दिया। यह दुकान सुबह चार बजे खुल जाती है जिसके कारण इस दुकान में काफी लोग मौजूद थे। यहां आग लगी देखकर सभी दुकान से बाहर निकल गए और दमकल को इसकी सूचना दी।
अधिकारियों ने बताया कि दुकान की गहराई अधिक होने के कारण यहां आग पर काबू पाने में समय लग गया। इस घटना में दुकान की पहली मंजिल पर रखा सामान जल गया। काफी सामान को बचा लिया गया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।