Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Apr, 2025 07:38 PM

सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर से एक ठेकेदार को फ़ोन पर चेतावनी देते हुए नजर आए। दरअसल रानियां चुंगी रोड़ को बनाने का टेंडर का करीब एक महीने पहले हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने 20 दिनों से काम शुरू नहीं किया।
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर से एक ठेकेदार को फ़ोन पर चेतावनी देते हुए नजर आए। दरअसल रानियां चुंगी रोड़ को बनाने का टेंडर का करीब एक महीने पहले हुआ था, लेकिन ठेकेदार ने 20 दिनों से काम शुरू नहीं किया। जिसे लेकर गोकुल सेतिया ने फोन पर ठेकेदार की जमकर क्लास लगा थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिरसा विधायक ने फोन पर ठेकेदार की जमकर क्लास लगा दी। गोकुल सेतिया ने ठेकेदार को कहते नजर आए कि या तो तुम्हारी आदत ठीक कर लो या फिर मैं ठीक कर दूंगा। इस पर ठेकेदार ने दबी आवाज में हामी भरते नजर आए। विधायक ने कहा कि जल्द काम ठीक करवाओ, नहीं तो मैं एक्शन लुंगा। जिस पर ठेकेदार ने जल्द काम शुरू करने की बात कही।
कोई वहम में ना रहे- गोकुल सेतिया
सेतिया ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में अगर किसी अफसर ने काम नहीं किया तो निश्चित तौर पर मैं उनके खिलाफ एक्शन लूंगा, कोई भी अफसर वहम में ना रहे। उन्होनें कहा कि सिरसा में अफसर शाही हावी हुई है ठेकेदार व अफसर की मिलीभगत है। सेतिया ने कहा कि उनका विजन था कि सिरसा को चंडीगढ़ बनाना है लेकिन नगर परिषद में सिरसा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत दिया। गोकुल ने कहा कि मैं विधायक होने के नाते जो काम कर सकता हूं, वह करूंगा ही। उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 साल से सिरसा की जनता नगर परिषद के कारनामों को भुगतने को मजबूर है। अब सिरसा की जनता मुझे ना कहे कि सिरसा नगर परिषद में हमारे काम नहीं हो रहे, क्योंकि उन्होंने ही ऐसे उम्मीदवार को बनाया है।
कांग्रेस के कई नेताओं को हुई है दिक्कत
वहीं सीएम सैनी को अच्छा बताने के सवाल पर सेतिया ने कहा कि वो भाजपा से सीएम नहीं बल्कि हरियाणा के सीएम हैं। अच्छे आदमी की तारीफ करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि मेरी इस बात पर कांग्रेस के कई नेताओं को दिक्कत हुई थी। उन्होने कहा कि कांग्रेस का इनसे ऊपर उठकर अच्छा संगठन बनाना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में और बुरा परिणाम होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)