Edited By Isha, Updated: 21 Oct, 2025 08:49 AM

फरीदाबाद सेक्टर 22 में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने युवक को कुचल दिया जिसका सर धड़ से अलग हो गया आसपास के लोगों ने इस कर पर चालक को मौके से काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस
फरीदाबाद: फरीदाबाद में मुजेसर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में स्कॉर्पियो सवार ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। मृतक की पहचान सेक्टर 22 में ही स्थित मिनी स्वीट हाउस में काम करने वाले रमेश रूप में हुई है।
मृतक टॉयलेट करने के लिए सड़क पार करके जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने उसको टक्कर मार दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।