Edited By Shivam, Updated: 24 Feb, 2021 05:51 PM

कोरोना के घटते प्रकोप के बीच अब थोड़ी राहत मिलने लगी है, जिसके बाद अब बच्चों की शिक्षा पर सरकार ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जहां आज 24 फरवरी से तीसरी व पांचवीं कक्षाओं को दोबारा चालू कर दिया गया है। वहीं अब पहली व दूसरी...
चंडीगढ़ (धरणी): कोरोना के घटते प्रकोप के बीच अब थोड़ी राहत मिलने लगी है, जिसके बाद अब बच्चों की शिक्षा पर सरकार ने ध्यान देना शुरू कर दिया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जहां आज 24 फरवरी से तीसरी व पांचवीं कक्षाओं को दोबारा चालू कर दिया गया है। वहीं अब पहली व दूसरी की कक्षाओं को भी खोलने का निर्णय लिया जा चुका है। इन कक्षाओं को 1 मार्च से सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक के लिए खोला जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)