Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 31 May, 2023 08:36 PM

कुरुक्षेत्र जिले के कई गांवों के सरपंचों, पंचों, राजनीतिक और मौजिज लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): कुरुक्षेत्र जिले के कई गांवों के सरपंचों, पंचों, राजनीतिक और मौजिज लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। बुधवार को चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से बदरपुर गांव के सरपंच कर्मबीर, बडतौली के सरपंच गुरमीत, बीड बडतौली के सरपंच राकेश, शजादपुर के सरपंच राजेश, खेड़ी के सरपंच बलजोर देवेंद्र, ब्लॉक समिति मेंबर कुलदीप व जोगिंद, महेन्दर, सतीश, जिले सिंह, रामेश्वर, गुरदीप, जयनारायण, पूर्व सरपंच अनूज, मनोज आदि हैं। पार्टी में शामिल हुए मौजिज लोगों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नई ऊर्जा के साथ गरीब, किसान, कमेरे सहित तमाम वर्गों के लिए निरंतर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)