भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की चपरासी भी सुनवाई नहीं करते - दिग्विजय चौटाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jul, 2025 09:12 PM

even the peons do not listen to ministers of bjp  digvijay

जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कमजोर, नाकाम भाजपा सरकार के कारण अफसरशाही पूरी तरह हावी है और प्रदेश के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे है।

चडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कमजोर, नाकाम भाजपा सरकार के कारण अफसरशाही पूरी तरह हावी है और प्रदेश के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की चपरासी तक सुनवाई नहीं करते है और जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन के रवैये से खफा होकर धरना देने को मजबूर है। दिग्विजय ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि की सरकार में कोई सुनवाई नहीं है तो आम लोगों की सुनवाई कैसे होगी?

PunjabKesari

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से न तो गुंडे गुंडागर्दी छोड़ रहे है और न ही हरियाणा। वे शुक्रवार को जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत भिवानी में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। भारी बरसात में भी युवाओं द्वारा दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उमस भरी गर्मी, भारी बारिश में भी युवा जेजेपी का साथ दे रहा है, इसका एहसान वे समय आने पर सवाया करके लौटाएंगे। 

PunjabKesari

दिग्विजय चौटाला ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर कहा कि राव साहब लॉबिंग तक सीमित ना रह कर बड़े फैसले लें। उन्होंने कहा कि एक पड़ाव पर बगावत कर लड़ाई लड़नी पड़ती है और जनता भी लड़ाई लड़ने वालों का ही साथ देती है। कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को डूबो कर रख दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भूपेंद्र हुड्डा अगर कुमारी शैलजा जैसी नेताओं को साथ लेकर चलते और विरोधी गुट के कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार न उतारते तो आज भाजपा खत्म हो चुकी थी। दिग्विजय ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने न केवल कांग्रेसियों के साथ धोखा किया बल्कि जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है। 
 
भारी बरसात के बावजूद भी दिग्विजय चौटाला ने अपने कार्यक्रम जारी रखे और युवाओं से जेजेपी से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम गर्मी-सर्दी की परवाह किए बगैर स्व. चौधरी देवीलाल की नीतियों पर निरंतर आगे बढ़ रहे है और प्रदेश में जरूर बदलाव आएगा, दुष्यंत सीएम बनेगा और फिर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की सरकार होगी। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन सरकार के दौरान बिना भेदभाव अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य किए, जिससे हर वर्ग को लाभ पहुंचा और प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर चला लेकिन मौजूदा सरकार ने तमाम जन सुविधा की व्यवस्थाओं को ठप करके छोड़ दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!