Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2025 09:04 PM

हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से पीड़ित छात्राओं को न्याय...
चंडीगढ़ : हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ उत्पीड़न का गंभीर विषय सामने आया है, जो कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक हैं।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में सबसे पहले पुलिस तुरंत एफआईआर दर्ज करें और आरोपियों की गिरफ्तारी करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई ऐसे घिनौने कृत्य करने के बारे में न सोचे, इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। दिग्विजय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और तुरंत जांच करवाकर बेटियों को न्याय दिलाना चाहिए। जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस मामले की जांच में कोई ढिलाई छोड़ी तो जजपा और छात्र संगठन इनसो सड़क पर उतरकर पुरजोर विरोध करेंगे।