Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2025 05:11 PM

सरकारी जमीन पर बने करीब 500 मकानों के साथ-साथ सैनिक कॉलोनी मोड़ पर स्थित एक धार्मिक स्थल को हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
फरीदाबाद : फरीदाबाद नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने करीब 500 मकानों के साथ-साथ सैनिक कॉलोनी मोड़ पर स्थित एक मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। निगम पहले ही आदर्श कॉलोनी के निवासियों को नोटिस जारी कर चुका है, जबकि मस्जिद के संबंध में भी पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार, आदर्श कॉलोनी की वजह से मुल्ला होटल चौक से पटेल चौक तक जाने वाली सड़क बीच में संकरी हो गई है। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बढ़ता ट्रैफिक दबाव कम होगा।
इसके साथ ही मेट्रो चौक से सैनिक कॉलोनी रोड तक लगातार लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर परियोजना पर काम तेजी पकड़ रहा है। इस निर्माण के लिए मस्जिद हटाना अनिवार्य बताया जा रहा है। फ्लाईओवर का सर्वे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण पूरा कर चुका है। यह ढांचा मेट्रो चौक से शुरू होकर एनआईटी-3 और सैनिक कॉलोनी मोड़ तक बनाया जाएगा, जिससे गुरुग्राम की ओर जाने वालों को सीधा और निर्बाध मार्ग मिलेगा।
नेहरू कॉलोनी में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की योजना है, हालांकि इससे पहले विरोध के चलते निगम को कदम पीछे खींचने पड़े थे। अधिकारियों का मानना है कि सड़क विस्तार और फ्लाईओवर बनने के बाद सैनिक कॉलोनी चौक से एनआईटी-3 तक जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी और दैनिक यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)