Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2025 04:37 PM

हरियाणा को 2026 यानि नए साल पर नया डीजीपी मिल जाएगा। सरकार ने इसको लेकर 7 आईपीएस अफसरों के नाम तैयार कर लिया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा को 2026 यानि नए साल पर नया डीजीपी मिल जाएगा। सरकार ने इसको लेकर 7 आईपीएस अफसरों के नाम तैयार कर लिया है। सबसे खास बात यह है कि इसमें छुट्टी पर चल रहे आईपीएस अफसर शत्रुजीत कपूर का नाम पहले नंबर पर रखा गया है।
बता दें कि शत्रुजीत कपूर का नाम आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड में आने के बाद सरकार ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। वर्तमान में उनकी जगह आईपीएस ओपी सिंह को एडिशनल डीजीपी का चार्ज दिया गया है। मोहम्मद अकील और ओपी सिंह का नाम नहीं भेजा गया है। क्योंकि इन दोनों आईपीएस अफसरों की इसी महिने 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है।
जानें किन अफसरों के हैं नाम
हरियाणा सरकार द्वारा आईपीएस अफसरों के बनाए गए पैनल में पहले नंबर पर पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर, अजय सिंघल, संजीव जैन, आलोक मित्तल, एएस चावला का नाम शामिल है। इन अफसरों के अलावा एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क और उनकी पत्नी कलाराम चंद्रन का नाम शामिल किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)