Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 04:05 PM
अंबाला के छोरे ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। झज्जर की मनु भाकर के साथ मिलकर सरबजोत ने भारत की झोली में दूसरा कांस्य डाला है। इस मेडल के साथ हरियाणा के छोरे सरबजोत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
हरियाणा डेस्क: अंबाला के छोरे ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। झज्जर की मनु भाकर के साथ मिलकर सरबजोत ने भारत की झोली में दूसरा कांस्य डाला है। इस मेडल के साथ हरियाणा के छोरे सरबजोत ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। बता दें कि का जन्म 30 सितंबर 2001 को हुआ। वे हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना के अंतर्गत आने वाले धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह किसान हैं। मां हरदीप कौर गृहिणी हैं।
मेडल जीतने के बाद सबरजोत सिंह ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा कि ये बहुत मुश्किल मैच था। हम काफी दबाव में थे, लेकिन हमें यकीन था और दर्शकों का समर्थन भी हासिल था। मेडल जीतने पर ये कह सकता हूं कि ये बेस्ट फीलिंग है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)