Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2022 01:16 PM

सोनीपत के गांव मिमारपुर के पास रेत खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज का काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव मिमारपुर के पास रेत खनन कंपनी में स्टॉक इंचार्ज का काम करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव बसोदी का रहने वाला जयदीप अल्टीमेट नाम की खनन कंपनी में बतौर इंचार्ज के पद पर काम कर रहा था और देर रात अज्ञात हमलावरों ने उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब पुलिस गश्त कर रही थी तो पुलिस को उसका शव दिखाई दिया तो उसके परिजनों और अन्य पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई। जयदीप के शरीर पर गहरी चोट के निशान है। मृतक के बड़े भाई जसवीर ने बताया कि उनका गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों के साथ कई महीने पहले ताश खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें उस पर भी हमला हुआ था और उसके पैर तोड़ दिए गए थे।
चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिमारपुर घाट पर पड़ा हुआ मिला है। मौके पर पहुंचकर हमने जांच की तो शव गांव बसोदी के रहने वाले जयदीप का था। जयदीप की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। हमने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)