Edited By Gourav Chouhan, Updated: 07 Aug, 2022 09:50 PM

वुशू के स्टार खिलाड़ी रोहित डागर ने जॉर्जिया में हुई वुशू इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है। वुशू इंटरनेशनल ओपन प्रतियोगिता 2 से 6 अगस्त तक जॉर्जिया के बटूमी शहर में आयोजित की गई थी।
बहादुरगढ़(परवीन धनखड़ी): वुशू के स्टार खिलाड़ी रोहित डागर ने जॉर्जिया में हुई वुशू इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है। वुशू इंटरनेशनल ओपन प्रतियोगिता 2 से 6 अगस्त तक जॉर्जिया के बटूमी शहर में आयोजित की गई थी। बहादुरगढ़ शहर से सटे झाड़ौदा गांव का बेटा रोहित डागर 90 से ज्यादा किलो भार वर्ग में देश का स्टार वुशू खिलाड़ी है। रोहित डागर की जीत की सूचना मिलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोहित डागर के पिता बिट्टू डागर भी बेहद खुश है।
रोहित की उपलब्धि के बाद भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने रोहित को नौकरी भी दे दी है और अब आईटीबीपी में रहते हुए, रोहित अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने में जुट गया है। रोहित डागर के खाते में तीन इंटरनेशनल और 11 नेशनल मेडल है। जूनियर नेशनल में गोल्ड तो इस बार सीनियर नेशनल में कांस्य पदक भी रोहित हासिल कर चुका है। रोहित ने साल 2018 में ब्राजील में हुई वर्ल्ड जूनियर वुशू चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल भी हासिल किया था। इसके अगले ही साल यानि 2019 में रोहित ने रूस में सम्पन्न हुए स्टार मास्को वुशू कप में भी सिल्वर मेडल हासिल कर रखा है। साल 2022 में रोहित ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से खेलते हुए, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी हासिल किया है। रोहित फिलहाल जॉर्जिया में है और उसके घर लौटते ही उसका जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। रोहित के पिता बिट्टू डागर ने बताया कि उन्हे बेटे पर नाज है और उम्मीद है कि एक दिन वुशू खेल को ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में शामिल किया जाएगा और फिर रोहित देश के लिए कॉमनवेल्थ और ओलंपिक में भी मेडल हासिल करेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)