नरेला से कुंडली तक दिल्ली मेट्रो के लिए Haryana देगा जमीन, इस जिले में बनेंगे 18 Elevated station

Edited By Isha, Updated: 31 Dec, 2025 11:22 AM

haryana will provide land for the delhi metro line from narela to kundli

हरियाणा में रैपिड मेट्रो व रीजनल रैपिड ट्राजिंस्ट सिस्टम (आरआरटीएस) तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रोजेक्टों की समीक्षा की।

चंडीगढ़: हरियाणा में रैपिड मेट्रो व रीजनल रैपिड ट्राजिंस्ट सिस्टम (आरआरटीएस) तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रोजेक्टों की समीक्षा की।

दिल्ली के नरेला से सोनीपत के कुंडली तक दिल्ली मेट्रो विस्तार को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें हरियाणा सरकार भूमि उपलब्ध कराने के लिए सहमत है और संयुक्त संपत्ति विकास में भी भागीदारी करेगी। इससे दिल्ली के फेज-4 मेट्रो नेटवर्क तक बरी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और एनसीआर में बढ़ रहे शहरी केंद्रों को विशेष लाभ होगा।

आगामी परियोजनाओं में सेक्टर 56, गुरुग्राम से पंचगांव कॉरिडोर प्रमुख रूप से शामिल है। राज्य सरकार की ओर से इस परियोजना के लिए वित्तपोषण की मंजूरी मिल ए चुकी है। कॉरिडोर की लंबाई लगभग 35.25 किलोमीटर है और गा इसमें 28 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं। यह नई लाइन गुरुग्राम के कई रिहायशी और इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ेगी। यह मेट्रो लाइन सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास से शुरू होकर पचगांव में खत्म होगी। इस रूट पर सेक्टर-61, सेक्टर-66, वाटिका चौक, खेड़की दौला, सेक्टर-88, एम-14, और पी-7 जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं। गुरुग्राम और एनसीआर में कई अन्य मेट्रो कॉरिडोर की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं।

बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो में बनेंगे 18 एलिवेटेड स्टेशन

लगभग 30 किलोमीटर लंबी बल्लभगढ़-पलवल मेट्रो विस्तार परियोजना का भी विस्तार होगा। इसमें 18 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं। में इसके माध्यम से दक्षिण हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट का विस्तार होगा। परियोजना की व्यवहार्यता और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसे प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर के साथ संरेखित करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि राइडरशिप, नेटवर्क इंटीग्रेशन और दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ाया जा सके।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!