ओपी सिंह हो रहे रिटायर, DGP चयन के लिए UPSC में मीटिंग आज, 3 नामों पर लगेगी मोहर

Edited By Manisha rana, Updated: 31 Dec, 2025 09:32 AM

meeting is being held today at the upsc for the selection of the dgp

हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) में बुधवार दोपहर मीटिंग तय की गई है। इस मीटिंग में हरियाणा सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डॉ. सुमिता मिश्रा शामिल होंगे।

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) में बुधवार दोपहर मीटिंग तय की गई है। इस मीटिंग में हरियाणा सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डॉ. सुमिता मिश्रा शामिल होंगे। डी. जी. पी. नियुक्ति के लिए 3 आई.पी.एस. अधिकारियों के पैनल के चयन हेतु गठित समिति ने मीटिंग से पहले पैनल में शामिल सभी 5 अफसरों का डोजियर तैयार कर लिया है।

यू.पी.एस.सी. की मीटिंग में सभी 5 अफसरों के नाम पर चर्चा की जाएगी और इनमें से समिति की ओर से 3 आई.पी.एस. अधिकारियों का एक पैनल तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। संभावना है कि बुधवार देर शाम को ही 3 नामों का पैनल सरकार के पास आ जाएगा क्योंकि कार्यवाहक डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह आज यानी 31 दिसम्बर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लिहाजा नए वर्ष यानी 1 जनवरी को हरियाणा में नए डी.जी.पी. की नियुक्ति हो जाएगी। 

16 दिसम्बर को सरकार ने 5 अफसरों का भेजा था पैनल
राज्य सरकार ने गत 16 दिसम्बर को यू.पी. एस. सी. को पांच अधिकारियों शत्रुजीत कपूर (1990 बैच), एस के. जैन (1991 बैच), अजय सिंघल (1992 बैच), आलोक मित्तल और अर्शिदर चावला (दोनों 1993 बैच) के रिकॉर्ड सहित एक प्ररताव भेजा था। कपूर ने न्यूनतम कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे कर लिए थे लेकिन आई.पी.एस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बढ़ते दबाव के बीच उन्हें 14 अक्तूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था।

14 अक्तूबर को कपूर छुट्टी पर चले गए और 1992 बैच के आई पी एस अधिकारी ओ. पी. सिंह को राज्य के डी.जी.पी. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बाद में 14 दिसम्बर को कपूर को डी. जी. पी के पद से हटा दिया गया। पिछले दिनों यू पी एस सी ने हरियाणा के प्रस्ताव को यह कहते हुए लौटा दिया कि पुलिस सुधारों पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार को रिक्ति की आशंका में आयोग को अपना प्रस्ताव भेजना आवश्यक है और चूंकि कपूर केवल अवकाश पर थे और किसी भी समय राज्य डीजीपी के रूप में वापस कार्यभार संभाल सकते हैं, इसलिए ओपी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद कोई रिक्ति नहीं होगी। राज्य सरकार ने 5 आई.पी. एस. अधिकारियों के रिकॉर्ड भेजते समय, यू पी एससी को दिए गए अपने प्रस्ताव में 14 अक्तूबर से कपूर के छुट्टी पर होने के कारणों का उल्लेख किया था, जिसमें चंडीगढ़ एफ आई आर का पंजीकरण भी शामिल था।

डी.जी.पी. की रेस में सिंघल और मित्तल आगे
हरियाणा के नए डी. जी.पी. की रेस में आई पी. एस. अजय सिंघल और आलोक मित्तल आगे है। हालांकि यूपीएससी से आने वाले पैनल में 3 अफसरों का नाम हरियाणा सरकार के पास आएगा लेकिन सत्ता के गलियारे और ब्यूरोक्रेसी में सिंघल और मित्तल के नाम की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं। पैनल में पूर्व डीजीपी. शत्रुजीत कपूर का नाम भी आ सकता है, क्योंकि कपूर भी यू.पी.एस.सी. के पैमाने को पूरा करते हैं। फिलहाल अब देखना यह होगा कि नव वर्ष में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किस अफसर को डी.जी.पी. बनाकर तोहफा देते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!