Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Nov, 2025 06:01 PM

हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में फरार और संगठित अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। DGP ओ.पी. सिंह ने बुधवार को ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ की शुरुआत की। इसको लेकर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने राज्यभर में फरार और संगठित अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने बुधवार को ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ की शुरुआत करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गोलीबारी और गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। डीजीपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि गोलीबारी की घटनाओं में शामिल अपराधियों को तुरंत जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान की जाए और जो फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकाला जाए।
जमानत पर बाहर अपराधियों की हिस्ट्री खोले जाने के निर्देश
डीजीपी ओपी सिंह ने आदेश दिया कि जो अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आए हैं, उनकी हिस्ट्री शीट दोबारा खोली जाए। यदि वे फिर से अपराध में सक्रिय पाए जाएं, तो उनकी जमानत रद्द कराई जाए। जो अपराधी सुनियोजित तरीके से अपराध कर रहे हैं, उनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाई जाएंगी।
अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जाए। साथ ही, जो लोग अपराधियों को आश्रय, संरक्षण या सहयोग दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि हर SHO और DSP अपने क्षेत्र में हो रहे अपराध के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्हें अपने क्षेत्र के टॉप 5 अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
हर जिले और जोन में टॉप अपराधियों की सूची बनेगी
इसी क्रम में हर जिला और जोन स्तर पर टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी SP, DCP और CP को दी गई है। वहीं, STF राज्य के टॉप 20 अपराधियों की सूची बनाकर उनके खिलाफ व्यापक धरपकड़ अभियान चलाएगी। डीजीपी ने कहा कि यदि इन सूचीबद्ध अपराधियों द्वारा आगे अपराध किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
आईजी क्राइम राकेश आर्य देखेंगे ऑपरेशन ट्रैकडाउन का समन्वय
ऑपरेशन ट्रैकडाउन की मॉनिटरिंग का जिम्मा आईजी क्राइम राकेश आर्य को सौंपा गया है। किसी भी सूचना के लिए आम नागरिक उनसे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर संपर्क कर सकते हैं। डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग
ऑपरेशन ट्रैकडाउन को सफल बनाने के लिए हरियाणा पुलिस पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और चंडीगढ़ की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेगी।