Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Apr, 2023 08:13 PM

जिले में लूटपाट के मामले रफ्तर पकड़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई लूट का मामला सामने आ रहा है। पुलिस भले लूटपाट करने वालों पर लगाम लगाने का निरंतर प्रयास कर रही हो लेकिन शातिर ठग लूट करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं...
अंबाला (अमन कपूर) : जिले में लूटपाट के मामले रफ्तर पकड़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई लूट का मामला सामने आ रहा है। पुलिस भले लूटपाट करने वालों पर लगाम लगाने का निरंतर प्रयास कर रही हो लेकिन शातिर ठग लूट करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं। शातिर ठगों ने महिला को अपनी बातों में फंसा कर 15000 लूट कर भाग गए। महिला ने बताया कि दो लोग सामान बेचने आए थे और जब वो सामान खरीदने लगी और अंदर से पैसे लेकर आई तो उसके हाथ से सारे पैसे लेकर भाग गए। डायल 112 चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बता दें कि ये शातिर ठग चूल्हा गैस बेचने वाले बनकर घरों में महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला अंबाला शहर के मनमोहन नगर से सामने आया है। ठग अपने साथ गैस-चूल्हा लेकर गलियों में बेचने आए और जब महिला को सामान दिखाने लगे और महिला ने गैस खरीदा और अंदर से पैसे निकाल कर देने लगी तो शातिर ठगों ने महिला के हाथ से सारे पैसे छीन कर भाग गए। महिला ने बताया कि 15000 सैलरी मिली थी और वो पूरे पैसे लेकर भाग गए और सामान देकर चले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और ठगों द्वारा दिया गया सामान चेक किया।
ठगी होने के बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला से पैसे लूटकर और कुछ सामान देकर चले गए हैं। जिसकी सूचना बलदेव नगर चौकी को दे दी है, जोकि मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)