Edited By Isha, Updated: 01 Oct, 2024 02:03 PM
अक्टूबर महीना त्योहारों का महीना होने वाला है. इसमें दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली जैसे विभिन्न त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा...
रेवाड़ीः अक्टूबर महीना त्योहारों का महीना होने वाला है. इसमें दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली जैसे विभिन्न त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में हरियाणा के रेवाड़ी में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 56 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैषवहीं, अक्तूबर महीने में 112 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 115 डिब्बे लगाए जाएंगेष इससे लोग त्योहारों पर आसानी से घर जा पाएंगे और उन्हें कोई भी समस्या नहीं होगी।
आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 56 विशेष ट्रेने चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को राहत दी गई है. अक्टूबर में 112 ट्रेनों में 115 डिब्बे लगाए जाएंगे. ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस, रांची, आसनसोल, हावड़ा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डिब्रूगढ़, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, तिरुपति, काचीगुड़ा, हैदराबाद, गौहाटी, कोयम्बटूर इत्यादि शहरों के लिए संचालित की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे यात्री भार की समीक्षा कर रही है। जिस रास्ते पर विशेष ट्रेनों की आवश्यकता होगी, उनका संचालन किया जाएगा।