रेवाड़ी : 25 साल से फरार आरोपी काबू, कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचा...CIA ने धर दबोचा

Edited By Isha, Updated: 03 Jul, 2024 04:31 PM

rewari accused kabu absconding for 25 years reached the court to surrender

लूट व हत्या के मामले में करीब 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को सीआईए ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब आरोपी यूपी की एक कोर्ट में अन्य मामले में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था। आरोपी को काबू करने के लिए सीआईए कई दिनों से प्रयास कर रही थी

रेवाड़ी: लूट व हत्या के मामले में करीब 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को सीआईए ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब आरोपी यूपी की एक कोर्ट में अन्य मामले में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था। आरोपी को काबू करने के लिए सीआईए कई दिनों से प्रयास कर रही थी। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है।

की एक कंपनी में कार्य करने वाले दो कर्मचारी 3 नवंबर 1999 को धारूहेड़ा की ओर आ रहे थे। गुर्जर घटाल के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने दोनों को गोली मारकर 40 हजार रुपए लूट लिए। दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां एक कर्मचारी सतीश जोशी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने हत्या व लूट का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही दो आरोपियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, परंतु यूपी के हापुड़ निवासी विनोद सागर उर्फ डॉक्टर पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया। घटना के करीब एक साल बाद ही कोर्ट ने उसे पीओ घोषित कर दिया। आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद सीआईए उसे हापुड़ लेकर रवाना हो गई, ताकि वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!