Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 May, 2025 02:09 PM

बिल्डर ने अफोर्डेबल हाउसिंग सोसाइटी को एक गाली बना दिया है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिल्डर द्वारा मनमानी की जा रही है। पीने के लिए गंदा पानी दिया जा रहा है। कार पार्किंग के नाम पर रोजाना रेजिडेंट्स पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): बिल्डर ने अफोर्डेबल हाउसिंग सोसाइटी को एक गाली बना दिया है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिल्डर द्वारा मनमानी की जा रही है। पीने के लिए गंदा पानी दिया जा रहा है। कार पार्किंग के नाम पर रोजाना रेजिडेंट्स पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। बिल्डर की तानाशाही से परेशानी होकर देर रात को सेक्टर-86 की पिरामिंड अर्बन होम्स सोसाइटी के निवासियों ने न केवल प्रदर्शन किया बल्कि यह दुखड़ा भी बयां किया। लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रशासन पर इस कदर हावी हो गया है कि वह एसडीएम, एमएलए के आदेश मानने को भी तैयार नहीं है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।
स्थानीय निवासी दीपमाला चतुर्वेदी, सोनाली सहित अन्य ने बताया कि जनवरी से ही बिल्डर की तानाशाही का खेल चला आ रहा है। उनके प्रीपेड मीटर से बिल्डर द्वारा रोजाना ही एक हजार रुपए काटे जा रहे हैं। जो भी रेजिडेंट अपनी कार को सोसाइटी के अंदर खड़ा करता है उस पर यह जुर्माना लगा दिया जाता है। रुपए काटने से मना करने पर बिल्डर द्वारा लोगों को पीने के लिए गंदा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे पीकर लोग खास ताैर पर बुजुर्ग और बच्चे बीमार हो रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सोसाइटी में सुविधाओं के नाम पर बिल्डर खिलवाड़ कर रहा है। अपनी मांगों को लेकर वह बिल्डर से बात करने गए तो बिल्डर अपने कार्यालय को ताला लगाकर चला गया। विधायक के पास गए तो उसने एसडीएम के पास भेज दिया। एसडीएम ने बिल्डर को ऐसा न करने के लिए कहा, लेकिन बिल्डर ने एसडीएम के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया।
फिलहाल लोगों का कहना है कि बिल्डर की मनमानी के खिलाफ वह सड़कों पर उतरने को आज मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डर की मनमानी पर जल्द ही लगाम नहीं लगाया गया तो वह सड़कों को जाम करने के लिए विवश हो जाएंगे। वहीं, मामले में जब बिल्डर प्रतिनिधि से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई।