दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Mar, 2023 06:33 PM

शहर में दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने नाराज लड़की के परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने नाराज लड़की के परिजनों ने आज पुलिस कमिश्नर ऑफिस तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और उससे मुलाकात की। साथ ही न्याय के लिए गुहार लगाई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं पुलिस कमिश्नर ने मामले की निष्पक्ष तरीके जांच के लिए आश्वासन दिया।
28 मार्च को विवाहिता की हुई थी मौत
बता दें कि शीतल की 28 मार्च को मौत हो गई थी। परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। परिवार का आरोप था कि शादी में पूरा पैसा लगाए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार पैसे की मांग करते थे। इस वजह से उसकी हत्या कर दी गई।
ससुराल वाले ज्यादा दहेज के लिए बना रहे थे दबाव
परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले की शीतल की शादी हुई थी। इस दौरान वह पचास लाख से ज्यादा की रकम अलग-अलग समय पर ससुराल के लोग दे चुके थे, लेकिन ससुराल वाले और भी ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शीतल की लड़की होने के बाद से उनका अत्याचार और भी बढ़ गया। जिसके बाद पंचायत हुई कि वे अब से ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ और लड़की मृत अवस्था मिल गई। इस संबंध में परिजनों में 1 तारीख को ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक सिर्फ पति की ही गिरफ्तारी हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह प्रदर्शन करने पर उग्र हो जाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

Yamunanagar: पत्नी की हत्या करने वाले पति और देवर गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस कमिश्नर की अपील- अफवाहें फैलाने से बचें नागरिक, किसी भी अफवाह का न हो शिकार

राहुल धांधलानिया के घर फायरिंग मामला; पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार,

Jind: दाड़न खाप के तीनों पूर्वजों की लगेगी प्रतिमा, बैठक में लोगों के सुझाव के बाद लिया फैसला

CM की रैली से पहले BJP की फूट सामने आई, पोस्टरों से इन 2 मंत्रियों की फोटो गायब

सोनीपत में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम

सोनीपत में BA का पेपर आउट, फोटो स्टेट की दुकान पर लगी भीड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

अंबाला में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, यूपी का आरोपी किया अरेस्ट

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार