Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 May, 2025 07:13 PM

रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में पेपर आउट होने से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। BA फाइनल वर्ष के हिंदी विषय का पेपर सोमवार को सोनीपत के सीआरए कॉलेज से आउट हो गया।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में पेपर आउट होने से शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। BA फाइनल वर्ष के हिंदी विषय का पेपर सोमवार को सोनीपत के सीआरए कॉलेज से आउट हो गया। पेपर आउट करने का आरोप कॉलेज के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर लगा है। पेपर आउट होने के बाद कालेज के पास ही एक फोटोस्टेट की दुकान पर पहुंच गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूछताछ के लिए फोटोस्टेट दुकान संचालक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सोनीपत स्थित सीआरए कॉलेज में BA फाइनल वर्ष के हिंदी विषय की परीक्षा सुबह करीब साढ़े 9 बजे शुरू हुई थी। परन्तु करीब कुछ देर बाद ही पेपर आउट हो गया।पेपर आउट होने के बाद कॉलेज के पास श्री जी फोटो स्टेट की दुकान तक पहुंच गया। दुकान पर प्रश्रों के उत्तर AI और कुंजी का इस्तेमाल करके तैयार किए गए। फिर उनके प्रिंट निकालकर बेचने का प्रयास किया गया।
नकल करने वालों की लगी भीड़
सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेपर का एक वास्तवित प्रिंट और 6 फोटोस्टेट कॉपी बरामद हुई है। आउट हुए पेपर को खरीदने और प्रश्नों के उत्तर की जीरो फोटोकॉपी करवाने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संबंधित फोटोस्टेट संचालक सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को सोशल मीडिया से मिली थी जानकारी
सोनीपत ASP राहुल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया व अन्य साधनों से सूचना मिली थी कि हिंदी का पेपर आउट करके फोटोस्टेट की दुकान पर पहुंचा था। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी की तथा पेपर व उसकी फोटो कॉपी बरामद की है। एक कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर पेपर आउट करने का आरोप है। फोटोस्टेट संचालक आकाश और एक अन्य युवक टोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)