Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 08:52 PM

रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस बजट सत्र में शिक्षा बजट कम देने का सरकार आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में 10.2 प्रतिशत बजट दिया गया है, जो शिक्षा के लिए बहुत कम है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस बजट सत्र में शिक्षा बजट कम देने का सरकार आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में 10.2 प्रतिशत बजट दिया गया है, जो शिक्षा के लिए बहुत कम है। कांग्रेस सरकार में 16.9 प्रतिशत बजट दिया जाता था। वहीं नायब सैनी सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आज खेल स्टेडियमों के हालात खराब हैं। विधानसभा में हमने सभी सवाल उठाए हैं, लेकिन सरकार की नीयत और नीति सही नही हैं।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने बजट पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में शिक्षा के लिए 16.9 प्रतिशत तक बजट रखा जाता था, लेकिन नायब सैनी सरकार ने शिक्षा के लिए 10.2 प्रतिशत बजट दिया है जो युवाओं की शिक्षा और भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की उन्नति शिक्षा क्षेत्र में विकास कर ही संभव हो सकती है।
स्टेडियमों की है खस्ता हालत- बतरा
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में खिलाड़ियों व खेलों को महत्व दिया जाता था लेकिन बीजेपी सरकार में दोनों की हालत खराब है। जुलाना से विधायक विनेश फौगाट व मैंने यह सवाल विधानसभा में उठाया है। आज सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियमों की बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन उन स्टेडियमों का रखरखाव के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया जाता और स्टेडियम में घास उगी हुई है। स्टेडियमों के हालात ऐसे नहीं है कि बच्चे वहां पर खेल सकें। उन्होनें कहा कि सरकार जिम बनाने की बात कर रही है, लेकिन क्या 10 करोड़ रुपए में 50 जिम बनकर तैयार हो जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)