कोरोना काल में फर्जी दस्तावेजों से परीक्षा दिलाने वाले स्कूलों पर गिरी गाज, मान्यता हुई रद्द

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Nov, 2022 03:46 PM

recognition of schools conducting exams with fake documents canceled

10वीं और 12वीं के कुछ छात्रों बिना परीक्षा दिए पास करने और कुछ स्कूलों ने 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को फर्जी दस्तावेज के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन देकर परीक्षा दिलाने की बात सामने आई थी।

पलवल(दिनेश): कोविड-19 के दौरान फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर एडमिशन देकर बोर्ड परीक्षा पास कराने के मामले में तीन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है। शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव ने पलवल के जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर मान्यता रद्द करने की जानकारी दी है।

 

फरीदाबाद के तीन स्कूलों की मान्यता की गई रद्द

 

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव कार्यालय से 18 नवंबर को जारी किया गया पत्र उन्हे प्राप्त हुआ है। इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि गांव खाम्बी के एसएल शिक्षा निकेतन हाई स्कूल की मान्यता कोविड-19 के दौरान फर्जी छात्रों को परीक्षा दिलाने के मामले में रद्द कर दी गई है। इससे पिछले सप्ताह भी शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से पलवल के गांव ख़ाम्बी में पंडित बालकृष्ण मेमोरियल हाई स्कूल व आरडीएस मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल गांव पेंगलतु की भी मान्यता रद्द कर दी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि पलवल में कई स्कूलों ने बोर्ड कक्षाओं में भारी संख्या में छात्रों के फर्जी एडमिशन किए हैं। उन्हें बोर्ड परीक्षा दिलाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षा विभाग में बोर्ड अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर फर्जीवाड़े की जांच की तो सामने आया कि स्कूल संचालकों में एक ही कक्षा में कई बच्चों को दाखिला दिला कर बोर्ड की परीक्षा फर्जी तौर से पास कराने की कोशिश की थी।

 

PunjabKesari

 

9वीं व 11वीं में फेल छात्रों को दिया गया था एडमिशन

 

अशोक कुमार ने कहा कि फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने के मामले में कई और स्कूल भी शामिल हैं, जिनकी जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं के कुछ छात्रों बिना परीक्षा दिए पास करने और कुछ स्कूलों ने 9वीं और 11वीं में फेल हुए छात्रों को फर्जी दस्तावेज के जरिए 10वीं और 12वीं कक्षा में एडमिशन देकर परीक्षा दिलाने की बात सामने आई थी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!