Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Dec, 2025 11:14 PM

इस्लामपुर गांव में एक व्यक्ति से फ्लैट दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने पीड़ित को करीब दस साल तक गुमराह किया और उससे लगातार रुपए ऐंठते रहे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): इस्लामपुर गांव में एक व्यक्ति से फ्लैट दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने पीड़ित को करीब दस साल तक गुमराह किया और उससे लगातार रुपए ऐंठते रहे। सदर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों के खिलाफ साजिश रचने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, आशियाना पी-ब्लॉक निवासी आजाद सिंह ने शिकायत में ने बताया कि साल 2012 में उनका संपर्क इस्लामपुर निवासी और उसके साथियों से हुआ था। आरोपियों ने उन्हें सेक्टर-38 में एक फ्लैट दिलाने का वादा किया था। फरवरी 2012 से लेकर अक्टूबर 2022 के बीच आरोपियों ने किस्तों और अलग-अलग बहानों से आजाद सिंह से कुल दस लाख रुपये ले लिए।
शिकायत के अनुसार जब पीड़ित ने फ्लैट के कागजात या कब्जा मांगा, तो आरोपी टालमटोल करने लगे। सालों बीत जाने के बाद भी जब न तो फ्लैट मिला और न ही रकम वापस हुई, तो पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। आरोप है कि इन सभी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस बैंक ट्रांजेक्शन और कथित एग्रीमेंट के कागजातों को भी खंगाल रही है ताकि ठोस सबूत जुटाए जा सकें।