Edited By Isha, Updated: 12 Feb, 2025 05:39 PM
![raped a girl and made her photo viral has been arrested](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_44_427892815rape1-ll.jpg)
महिला थाना पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़
रेवाड़ी (मेहेन्दर): महिला थाना पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव भोजावास निवासी महेश के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि जिला के एक गांव निवासी युवती ने गत 6 फरवरी को अपनी शिकायत में बताया था कि उसके साथ पढ़ने वाले एक युवती ने उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी महेश से कराई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आरोपी से जान पहचान हो गई और बाद में आरोपी ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए। लगभग डेढ़ साल पहले वह आरोपी से मिली थी। आरोपी ने बताया कि उसकी रिकार्डिंग उसके पास मौजूद है जिसे वह वायरल कर देगा। इस पर उसने अपनी सहेली को यह बात बताई जिस पर उसने कहा कि वह उसका समझौता करा देगी। इसके बाद वह उसे रेवाड़ी बस स्टैंड के पास एक होटल में ले गई जहां पर आरोपी महेश पहले से ही मौजूद था।
इसी दौरान उसकी सहेली उठकर बहार आ गई और कहा कि तुम बातचीत कर लो। इसके बाद आरोपी महेश ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उसके साथ संबंध नहीं बनाएगी तो वह उसके भाई का अपहरण करके मरवा देगा। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो बनाकर कहा कि अब वह परेशान नहीं करेगा। इसके बाद पीड़िता की सगाई हो गई और आरोपी से बातचीत नहीं करने पर आरोपी ने उसके नाम का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फोटो वायरल कर दिए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना रेवाड़ी में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।