Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Aug, 2023 02:33 PM

दुनिया और कानून की नजरों में भले ही वह अपराधी हो, लेकिन एक बहन का दिल कहां भाई को अपराधी मानता है। भाई के प्यार में बंधी बहन उसे राखी बांधने व अपनी रक्षा का वचन लेने जेल भी पहुंच जाती हैं। आज रक्षाबंधन के मौके पर करनाल जेल में भाई-बहन के इस प्यार का...
करनालः दुनिया और कानून की नजरों में भले ही वह अपराधी हो, लेकिन एक बहन का दिल कहां भाई को अपराधी मानता है। भाई के प्यार में बंधी बहन उसे राखी बांधने व अपनी रक्षा का वचन लेने जेल भी पहुंच जाती हैं। आज रक्षाबंधन के मौके पर करनाल जेल में भाई-बहन के इस प्यार का गवाह बनी। जहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान कई बहनें भावुक हो गई। इस मौके पर ऐसा लग रहा था, जैसे भाई बहन के प्यार के आगे जेल की सलाखें भी पिघल गई हों।
आज जहां प्रदेश भर में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं दूसरी ओर जिला जेल में भी राखी का पर्व हर्ष और उत्साह के साथ मनाया। रक्षाबंधन को लेकर जिला जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिला जेल में सुबह से लोगों के आने की सिलसिला शुरू हो गया। जेल प्रशासन द्वारा एक दिन पूर्व ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई थीं। जेल प्रांगण में बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधी गई। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर , राखी बांधकर मिठाई दी। जेल में राखी बांधने आई बहनें अपने भाइयों से मिलकर बातचीत कर रहे थी। सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी दूर दराज से आई बहनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर जिला जेल में माहौल थोडा गमगीन भी रहा, क्योंकि अपनों से दूर बहनों को जब भाइयों को मिलने का मौका मिला तो भाई-बहन एक दूसरे को देखकर आंखों में आंसू छलक गए। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के हाथों में राखी बांधी। ख़ास बात ये भी रही की जिन कैदियों को सालों से कोई जेल में मिलने तक नहीं आया उनकी सूनी कलाइयों पर भी आज राखी दमक रही थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)