Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Dec, 2023 05:41 PM
हरियाणा सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली बुधवार को टोहाना हलके में विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बबली ने 23 गांवों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया...
टोहाना(सुशील सिंगला): हरियाणा सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली बुधवार को टोहाना हलके में विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बबली ने 23 गांवों में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। वहीं जब बबली अपने गांव बिढ़ाईखेड़ा से गांव डांगरा तक विकास कार्य करने जा रहे थे। इस दौरान अपने सुरक्षाकर्मियों एवं कुछ समर्थकों के साथ दौड़ लगाते दिखे। इस दौरान उनके साथ अनेक गांव के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
गांव डांगरा में पहुंचने पर पंचायत मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बबली ने गांव में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। विकास कार्य में कमी आने नहीं दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)