Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jan, 2025 08:25 AM
प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां भिवानी जिले में दर्दनाक हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई।
भिवानी : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां भिवानी जिले में दर्दनाक हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। यह हादसा गांव जीतवानबास के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। एक साथ दो की मौत से गांव में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
मृतक 40 वर्षीय बलजीत उर्फ भोलू हेतमपुरा व राजस्थान के लोटिया गांव का संदीप उसके साथ बाइक पर सवार था। सुबह हेतमपुरा का बलजीत और उसका भांजा संदीप दोनों बहल की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनके ऊपर से गुजर गया। दोनों शवों को जिला सामान्य अस्पताल भिवानी में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
वहीं जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र ने मृतक संदीप के पिता रामफल की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)