Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jan, 2025 01:59 PM
जींद जिले में बड़ा हादसा देखने के मिला यहां बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी लेकिन गनीमत ये रही कि युवक बाल-बाल बच गया।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले में बड़ा हादसा देखने के मिला यहां बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी लेकिन गनीमत ये रही कि युवक बाल-बाल बच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ज़ाखे राखे साइयां, मार सके न कोई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना घटना जींद के रोहतक रोड की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर जा रहा होता है। इसी दौरान एक ट्रक उसको टक्कर मार देता है। हालांकि जब तक ट्रक ड्राइवर ब्रेक लगाता है, तब तक युवक बाइक से गिर चुका होता है। हालांकि सही समय ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगा लिया, जिससे बाइक सवार युवक की जान बच गई। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक पर साइड से क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान एक तरफ ट्रक और दूसरी तरफ बिजली का खंभा आने से बाइक ट्रक से टकराई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)