Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jan, 2025 02:24 PM
भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स का पिछले कुछ समय में तलाक हो चुका है। अब इंडिया टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें भी आ रही हैं।
हरियाणा डेस्क : भारतीय टीम के कई क्रिकेटर्स का पिछले कुछ समय में तलाक हो चुका है। अब इंडिया टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें भी आ रही हैं। उनकी शादी को लगभग पांच साल हो गए हैं। दोनों के बीच कई दिनों से अनबन चल रही है। दोनों के बीच अनबन की खबरों को हवा तब लगी जब इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और दोनों ने अपने अकाउंट से तस्वीरें डिलीट कर दी। इस बीच धनश्री वर्मा ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में चहल को खरी-खोटी सुनाई।
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा
"पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की। मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है, लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया। सच को सबूत की जरूरत नहीं होती।"
2020 में दोनों ने की शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात डांस क्लास के जरिए हुई। दोनों ने डांस क्लास में एक-दूसरे को करीब से जाना और फिर डेटिंग शुरू की। चहल ने बताया कि वह अपनी फैमिली को धनश्री के बारे में बताने गए तो वह उसके लिए तुरंत तैयार हो गए। इन दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की।