अवैध इमीग्रेशन पर सीएम सैनी का बड़ा बयान, बोले- बजट सत्र में लाया जाएगा कानून

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Jan, 2025 06:54 PM

nayab singh saini big statement on illegal immigration in panchkula

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने अवैध इमीग्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार कानून बनाएगी।

पंचकूला (उमंग श्योराण): आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने अवैध इमीग्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इसको लेकर नया कानून लाया जाएगा। विदेश में बैठे अपराध में शामिल लोगों पर सीएम का बड़ा बयान दिया है।

सीएम ने कहा कि विदेश में रहकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और उनकी यहां से मदद करने वाले लोगों पर मुहिम चला कर अपराध की रीड की हड्डी तोड़ने का काम पुलिस को करने का निर्देश दिया है। पुलिस को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है वह सरकार मुहैया करवाएगी। साथ में उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। अगर पुलिसकर्मी अपराधी को रोकने में नाकाम रहा है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिएः सीएम 

सीएम सैनी ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। अच्छा काम करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

सीएम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 3350 गांव और 876 वार्ड  को नशा मुक्त करने का अभियान पुलिस ने चलाया है।

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!