Edited By Manisha rana, Updated: 30 Dec, 2024 09:21 AM
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज टोहाना से दिल्ली व पंजाब की ओर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। वहीं एक रेलगाड़ी को पंजाब के धुरी में ही रोके जाने की जानकारी रेलवे विभाग की आधिकारिक साइट पर मिली है।
टोहाना (सुनील सिंगला) : पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज टोहाना से दिल्ली व पंजाब की ओर जाने वाली दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। वहीं एक रेलगाड़ी को पंजाब के धुरी में ही रोके जाने की जानकारी रेलवे विभाग की आधिकारिक साइट पर मिली है। यह बात दैनिक रेल यात्री एसोसिएशन के प्रधान राजेश नागपाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
राजेश नागपाल ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब की तरफ जाने वाले यात्री आज यात्रा न करें तो ही ठीक रहेगा, क्योंकि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसान आंदोलन के चलते टोहाना के रास्ते दो रेलगाड़ी जिसमें नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली मोगा इंटरसिटी एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर नाई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को कैंसिल किया गया है। इसके अलावा एक जम्मूतवी रेलगाड़ी को पंजाब के धुरी के पास ही रोकने की जानकारी है। वहीं अवध आसाम गाड़ी यदि सही समय पर आती है तो वह सुबह साढ़े तीन बजे निकल जाएगी।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के चलते यदि इससे अलावा और रेल गाड़ियां प्रभावित होती है तो इससे रेलवे को जहां लाखों रुपए का नुकसान होगा, वही आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)