Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jan, 2025 08:41 AM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का हाल ही में नौकरियां को लेकर दिया गया एक बयान आज कल सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का हाल ही में नौकरियां को लेकर दिया गया एक बयान आज कल सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है। मुख्यमंत्री 7 जनवरी को पंचकूला में पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2500 से ज्यादा नए पटवारी को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इसी बीच उन्होंने अपने भतीजे को लेकर एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि एक बार मेरा भतीजा मेरे पास नौकरी लगवाने के लिए आया और कहा कि चाचा नौकरी लगवा दो। इस पर मैंने कहा कि मेरे पास आने की जरूरत नहीं है, मेहनत करोगे तो नौकरी अपने आप ही मिल जाएगी।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि "बीएससी, एमवीए करा हुआ मेरा भतीजा जॉब की सिफारिश लेकर मेरे पास आया और कहा, कहीं नौकरी लगवा दो, तो मैंने उससे कहा इतना खुला मामला चल रहा, किसी को कहने की जरुरत नहीं है। तुम मेरे पास क्यों आए, पेपर दो, मेहनत करो अपने आप लग जाओगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि "हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है. युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।"
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)