Edited By Manisha rana, Updated: 28 Apr, 2023 12:33 PM

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया है...
चंडीगढ़ (धरणी) : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया है। सुधीर परमार की जगह पर गुरुग्राम के एडिशनल सेशन जज राजीव गोयल को हाईकोर्ट ने पंचकूला विशेष सीबीआई अदालत के जज की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
जज सुधीर परमार पर भ्रष्टाचार का आरोप
बताया जा रहा है कि पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के जज सुधीर परमार पर भ्रष्टाचार का आरोप है। इन्हीं आरोपों को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है। जज सुधीर परमार को सस्पेंड करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
बता दें कि कुछ दिन पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सुधीर परमार के आवास पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान एसीबी को भ्रष्टाचार से संबंधित सबूत मिले थे। छापेमारी के दौरान मिली चीजों और साक्ष्यों की जानकारी एसीबी ने हाईकोर्ट को एक रिपोर्ट के माध्यम से सौंपी थी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट इस रिपोर्ट का गंभीरता से अध्ययन करने के बाद इस कार्रवाई के नतीजे तक पहुंचा और सुधीर परमार को निलंबित करने का फैसला लिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)