Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Aug, 2025 03:50 PM

हरियाणा के भिवानी में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश लोहारू के सिंघानी गांव के नहर किनारे खेतों में पड़ी मिली।
भिवानी : हरियाणा के भिवानी में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश लोहारू के सिंघानी गांव के नहर किनारे खेतों में पड़ी मिली। वह लगभग दो दिन से लापता थी। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर DSP संजीव कुमार और फोरेंसिक टीम भी पहुंची।
मृतका की पहचान ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली 19 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है, जो 11 अगस्त से लापता थी। सूचना मिलते ही मनीषा के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने सिंघानी गांव के बस अड्डे पर जाम लगा दिया और कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, वे शव नहीं उठाएंगे। पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपीः SHO
इस मामले को लेकर लोहारू थाने के SHO अशोक कुमार ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की टीचर की हत्या करने की खबर सामने आई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। आसपास लगे CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)