बढ़ते प्रदूषण के चलते गुरुग्राम के स्कूलों में पांचवीं तक कक्षाएं बंद, डीसी ने जारी किए आदेश

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Nov, 2024 09:20 PM

primary school closed due to pollution in gurgaon

जिला में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी अजय कुमार ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशों में निदेशक, मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का...

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी अजय कुमार ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी आदेशों में निदेशक, मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "बहुत खराब" श्रेणी में रहा है तथा जो अब  "गंभीर" श्रेणी में पहुंच गया है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिला के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 19 नवम्बर से अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। 

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एनजीटी के निर्देशों के बाद लिया निर्णय 

दरअसल सोमवार को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की भयावह स्थिति को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने स्कूलों को बंद रखने के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश जारी किए। इसके बाद जिला प्रशासन को भी पांचवीं तक की कक्षाएं बंद करने का कदम उठाना पड़ा। जबकि एक दिन पूर्व ही डीसी ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात की थी। लेकिन इस सम्बन्ध में कोई फैसला नहीं लिया गया, जबकि गुरुग्राम के साथ लगते नूँह जिला में एक दिन पहले से ही कक्षाएं बंद करने के आदेश नूँह जिला प्रशासन ने जारी कर दिए थे।

 

स्कूलों की BS-IV गाड़ियों पर रोक 

एनजीटी के आदेशों के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बीएस फॉर गाड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें स्कूलों की गाड़ियां भी शामिल है। कमर्शियल वाहनों में केवल सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी, लेकिन शर्त यह होगी कि वह आवश्यक सामग्री जैसे खाद्य पदार्थ अथवा दवाएं लेकर ही जा रही हो। वहीं एनजीटी ने राज्य सरकारों को आदेश दिए हैं कि वह शिक्षण संस्थानों के बंद किए जाने के निर्णय ले सकते हैं। इसमें स्कूल, कॉलेजों को बंद कर ऑनलाइन क्लास लगाए जाने के आदेश भी दिए जा सकते है।

 

डीसी अजय कुमार का कहना है कि जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद रखने के आदेश दिए गए है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!