राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया आयुष्मान भव: ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ, 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा प्रोग्राम

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 13 Sep, 2023 07:17 PM

president draupadi murmu inaugurates ayushman bhava online program

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज ऑनलाइन आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू ने किया। ऑनलाइन प्रसारित हुए कार्यक्रम के दिखाने की व्यवस्था स्थानीय नागरिक अस्पताल में की गई...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज ऑनलाइन आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू ने किया। ऑनलाइन प्रसारित हुए कार्यक्रम के दिखाने की व्यवस्था स्थानीय नागरिक अस्पताल में की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल बिरला सहित अस्पताल के डॉक्टर और लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने 17 सितंबर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले आयुष्मान सेवा कार्यक्रम में और 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जाने वाले आयुष्मान भव: कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के जोड़ने और इन कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की। इन कार्यक्रमों में अंत उदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य की जांच सहित रक्तदान शिविर और अंगदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

PunjabKesari

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खुद के परिवार को परिवार न मानकर देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं। इसलिए उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों पर चलते हुए गरीब से गरीब और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक आयुष्मान सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे और उन लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा जो गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने शुरू की है। उन्होंने कहा कि देश में 18 करोड लोगों को अब तक आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं और अकेले रोहतक की बात करें तो दो लाख चालीस हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। रोहतक में 3 लाख 40 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड देने की योजना है। जो आयुष्मान भव: कार्यक्रम 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में इस टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक काटने की बजाय आम लोगों की भलाई के कार्य में सहयोग दें। इसमें लोग पेड़ पौधे लगा सकते हैं। रक्तदान शिविर लगा सकते हैं, अंगदान कर सकते हैं, यहां तक कि जरूरतमंदों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं।

PunjabKesari

कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए रोहतक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा भाव के कार्यक्रमों को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें एक का नाम आयुष्मान सेवा कार्यक्रम होगा। जो  17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। दूसरा कार्यक्रम आयुष्मान भव कार्यक्रम होगा, जो 17 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को छह भागों में बांटा गया है। सबसे पहला कार्यक्रम आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम होगा। जिसमें अंत्योदय  परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। दूसरा कार्यक्रम आयुष्मान मेला का होगा जिसके अंतर्गत सभी सीएचसी में हेल्थ मेला लगाया जाएगा और ग्राम स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। तीसरा कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसई टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा जो कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी और जिसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी बीमारी मिलने पर उसे बच्चे का हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज किया जाएगा।  आयुष्मान सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को साफ सफाई की तरफ प्रेरित किया जाएगा और अंगदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में रक्तदान शिवर भी लगाए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!