सरकार की छवि धूमिल करने में लगे अधिकारी, चेयरमैन के निरीक्षण में BDPO दफ्तर से नदारद कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर में प्रजेंट

Edited By Saurabh Pal, Updated: 27 Sep, 2023 07:06 PM

present in the absent officer register from kaithal bdpo office

एक तरफ जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि आम जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह अधिकारी जानबूझकर सरकार की छवि खराब करने पर तुले हुए...

कैथल(जयपाल रसूलपुर): एक तरफ जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि आम जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े। वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह अधिकारी जानबूझकर सरकार की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला कैथल जिले के सीवन ब्लॉक से सामने आया है। जहां भाजपा समर्थित चेयरमैन ने बीडीपीओ नरेंद्र कुमार पर गम्भीर आरोप लगा उसे कटघरे में खड़ा कर दिया है।

चेयरमैन का आरोप है कि जब से बीडीपीओ नरेंद्र कुमार ने उनके ब्लॉक का चार्ज लिया है, तब से वह कार्यालय में नहीं बैठते। इसके साथ ही बीडीपीओ कार्यालय में एसडीओ, एसईपीओ सहित तमाम अधिकारी भी नदारद रहते हैं। जिस कारण खंड कार्यालय में अपने कार्य बाबत आए सरपंच व आम जनता को खाली हाथ लौटना पड़ता है। 

बीडीपीओ कार्यालय की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आज ब्लॉक समिति चैयरमैन मनजीत कौर ने कार्यालय का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। जिसमें बीडीपीओ, एसडीओ, एसईपीओ, एकाउंटेंट के अलावा तीन अन्य कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले। जिसमें हैरान करने वाली बात निकाल कर सामने आई की दो कर्मचारी जो आज कार्यालय में भी नहीं आए थे, उनके नाम पर भी हाजिरी लगाई हुई थी। जिसको देख अध्यक्ष ने जमकर कर्मचारियों की क्लास लगाई और हाजरी में किए गए फर्जीवाड़े की शिकायत डीसी को करने की बात कही।

जिला प्रशासन और सरकार को अल्टीमेट देते हुए चेयरपर्सन मनजीत कौर ने कहा कि यदि सोमवार तक इन अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया गया तो वह मजबूरन सोमवार को ब्लॉक के सभी सरपंचों सहित बीडीपीओ कार्यालय में ताला लगा देंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

इसके साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि ब्रजिंदर सिंह ने बताया कि बीडीपीओ कार्यालय राम भरोसे चल रहा है। पानी पिलाने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इस कार्यालय को चला रहे हैं। गांव से चुनकर सरपंच अपने गांव के विकास कार्य करवाने के लिए जब भी दफ्तर में आते हैं तो यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिलता। इसके साथ ही कभी कभारर जब भी बीडीपीओ नरेंद्र कुमार कार्यालय आते हैं तो वह शराब पीकर आते हैं, बिना कोई कार्य किया ऐसे ही चले जाते हैं। उनका कहना है कि इस विषय को लेकर उन्होंने कहीं बार जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है, परंतु अभी तक भी अधिकारी पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों का तुरंत उनके ब्लॉक से तबादला किया जाए अन्यथा वह मजबूरन बीडीपीओ कार्यालय को खुद ताला लगा देंगे। 

वहीं इस मामले को लेकर जब कैथल डीसी प्रशांत पंवार से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है। वह इस मामले की जांच करवाएंगे यदि कहीं पर भी बीडीपीओ की गलती पाई जाती है तो लाजमी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!