Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 May, 2025 02:29 PM

पहलगाम में आतंकी हमले पर ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि दुश्मन को कभी भी जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए। वहीं हरियाणा और पंजाब के बीच में बढ़ रहे तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कड़ा प्रहार किया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पहलगाम में आतंकी हमले पर ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि दुश्मन को कभी भी जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए। वहीं हरियाणा और पंजाब के बीच में बढ़ रहे तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कड़ा प्रहार किया है। योगेश्वर दत्त ने कहा भगवंत मान पाकिस्तान की छवि को दर्शाना चाहते हैं। उन्होनें कहा कि मान पाकिस्तान के हक में नजर आ रहे हैं।
जल विवाद पर बोलते हुए पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हरियाणा पंजाब का छोटा भाई बताता है वहीं फिर उसके हक मार रहा है। पहलवान ने कहा कि हरियाणा को अपने हक का पानी हर हाल में चाहिए। पंजाब को रास्ता रोकने की बात पर योगेश्वर दत्त का यह जायज नहीं है। उन्होंने कहा की भगवंत मान कॉमेडियन नहीं बल्कि नेता हैं और एक अच्छे राजनेता की तरह हरियाणा को उसका हक देना चाहिए।
दुश्मन को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए- दत्त
योगेश्वर दत्त ने भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम की घटना के बाद बॉर्डर पर हुए तनाव पर कहा कि दुश्मन को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए। पहलवान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह अपनी आखिरी सांस भी देश के नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त सेक्टर 2 में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)