Edited By Manisha rana, Updated: 01 Sep, 2024 03:26 PM
चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रदीप गिल की टीम कांग्रेस को और मजबूती दिलाने में जुटी हुई है। प्रदीप गिल के साथ-साथ उनके बड़े भाई सतपाल गिल भी कंधे से कंधा मिलाकर उनकी टिकट को पक्का करने और कांग्रेस को जीत दिलाने में जुटे हुए...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रदीप गिल की टीम कांग्रेस को और मजबूती दिलाने में जुटी हुई है। प्रदीप गिल के साथ-साथ उनके बड़े भाई सतपाल गिल भी कंधे से कंधा मिलाकर उनकी टिकट को पक्का करने और कांग्रेस को जीत दिलाने में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस नेता प्रदीप गिल के बड़े भाई सतपाल गिल ने कहा कि हम हर गांव में जा रहे हैं डोर टू डोर और कांग्रेस की जो जन-नीतियां है, उनको घर-घर पहुंचा रहे हैं। आज हमने तीन गांव का डोर टु डोर सर्वे किया। हम हर गांव में पहुँच रहे हैं और कांग्रेस की जो नीतियां है उनका प्रचार कर रहे हैं। आज अहिरका गांव, कैरखेड़ी और अमरहेड़ी का हमारा प्रोग्राम था। हम कैरखेड़ी नहीं जा सके। वहां कुछ दुर्घटना हो गई है। वहीं प्रदीप गिल के कार्यक्रम दूसरे शहर के दूसरे वार्डों में है। वो अपने कार्यक्रम जो पहले से तय है, उन कार्यक्रमों को अटेंड कर रहे है। वह अपने प्रोग्राम कर रहे है। चार टीमें गांव-गांव जा रही है। एक टीम भाई साहब के साथ है, वो शहर के कार्यक्रम कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)