Edited By Manisha rana, Updated: 08 Jan, 2025 01:34 PM
हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मचारियों की फिटनेस को लेकर अनोखा कदम उठाया है
हरियाणा डेस्क : हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मचारियों की फिटनेस को लेकर अनोखा कदम उठाया है। अब तोंद और अधिक वजन वाले पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें फिटनेस प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा। इस संदर्भ में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना है।
40 दिन का होगा फिटनेस प्रोग्राम
तोंद और ज्यादा वजन वाले पुलिस कर्मचारियों की पहचान के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद उनके लिए 40 दिन का फिटनेस प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के तहत पुलिसकर्मियों को अपनी सुबह की दिनचर्या में योग, दौड़ और जिम जैसी गतिविधियों को शामिल करना अनिवार्य होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)