काेराेना लॉकडाउन: क्रिकेट खेल रहे लोगों को रोकने गई पुलिस, 20 लोगों ने बैट, लाठी-डंडों से पीटा

Edited By vinod kumar, Updated: 06 Apr, 2020 11:22 AM

police went to stop people playing cricket 20 people beaten with bat sticks

सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच सिरसा पुलिस गांव दादू में क्रिकेट खेल रहे लोगों को रोकने गई तो 20 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व बैट से हमला कर दिया। दो एएसआई को बूरी तरह पीटा, दोनों की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।...

सिरसा: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच सिरसा पुलिस गांव दादू में क्रिकेट खेल रहे लोगों को रोकने गई तो 20 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों व बैट से हमला कर दिया। दो एएसआई को बूरी तरह पीटा, दोनों की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने 13 नामजद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

डीएसपी नर सिंह ने बताया कि कालांवाली थाने के अंतर्गत आने वाली सिंघपुरा चौकी के एएसआई धर्मपाल व एसएसआई अमृतपाल पुलिस टीम के साथ गांव दादू में गश्त पर गए थे। गांव के करीब 20 लोग वाटर वर्क्स के पास क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और घर जाने के लिए कहा। 

इस पर वे पुलिसकर्मियों से उलझ गए और उन पर लाठी-डंडों व बैट से हमला कर दिया। दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनकी वर्दी फाड़ दी गई। घायल अवस्था में उन्हें ओढ़ां के सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डीएसपी नर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से करीब 13 लोगों पर नाम सहित व कई अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!