Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Nov, 2024 05:22 PM
हिसार जिले के बुड़ाना गांव में हुए ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। इस डबल मर्डर को अंजाम देने वाला गांव का ही एक युवक निकला..
हिसार (संदीप सैनी) : हिसार जिले के बुड़ाना गांव में हुए ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। इस डबल मर्डर को अंजाम देने वाला गांव का ही एक युवक निकला। जिसकी पहचान गांव बुड़ाना निवासी अनूप के रुप में हुई है। जिसमें हत्योरोपी ने कृष्णा की हत्या लूट के इरादे से की गई थी, जबकि जयवीर की हत्या रंजिश के तहत की गई थी।
हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बुडाना निवासी अनूप पुत्र साधु ने गांव में हुए ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा कर दिया। अनूप 19 साल का है और वह 9वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है। वह शराब का आदि है और बकरी चराने का काम करता है। उसने 6 नवंबर को जयवीर की हत्या कर दी थी, क्योंकि जयबीर के खेत में उसकी बकरी चरते हुए चली गई थी। जिसको लेकर जयबीर ने एतराज जताया था। उसके बाद देर शाम को जयबीर के खेत में जाकर उसकी हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक घर चला गया था।
सामान लेकर जा रही महिला के सिर में मारा डंडा
एसपी ने बताया कि उसके बाद 16 नवंबर को जब कृष्णा घर का सामान लेकर स्टेडियम को पार करते हुए अपने घर जा रही थी, तो आरोपी ने उसके पीछे सिर में डंडा मारा। इसके बाद कृष्णा जमीन पर गिर गई थी। पहले चुन्नी से कृष्णा का गला घोंट दिया और उसके बाद तेज-धार हथियार से उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया था। जिसकी हत्या का कारण महिला ने गहने हो सकता है।
एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा है कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। जिससे ज्यादा जानकारी मिल सकेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)