दो छात्रों के मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, गोली मारकर की थी हत्या

Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2021 04:19 PM

police revealed murder of two students was shot and killed

आए दिन चोरी व हत्या की वारदातें सामने आती रहती है जहां गोहाना में 4 मार्च को हुए डबल मर्डर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर...

गोहाना (सुनील जिंदल) : आए दिन चोरी व हत्या की वारदातें सामने आती रहती है जहां गोहाना में 4 मार्च को हुए डबल मर्डर हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया। पुलिस के अनुसार 4 तारीख को रोहित निवासी रबड़ा गांव व साहिल निवासी एमपी माजरा की तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि रोहित गांव रबड़ा की हत्या के पीछे का कारण पिछले बरोदा उपचुनाव के दौरान एक शख्स की हत्या का बदला लेने को लेकर दूसरे पक्ष ने की।

बता दें कि रोहित अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर दवा लेने जा रहा था। तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम सन्नी है जो गांव रबड़ा का ही रहने वाला है। इस डबल मर्डर में कुल पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है। जल्द ही पुलिस अन्य चारों को भी गिरफ्तार कर लेगी। 

एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि चार मार्च को विष्णुनगर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को कल देर शाम गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पिछले अक्टूबर माह में उपचुनाव के दौरान एक शख्स की हत्या हो गई थी। उसी हत्या का बदला लेने के लिए रोहित की हत्या की गई। गोहाना में अपराध रोकने के लिए पुलिस गश्त व नाकों की संख्या बढ़ा दी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!